16.10.2024: Vice President of the Sikkim Cricket Association, along with other executive members, called on the Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan today. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2024/19
Shri Dinesh Khator, Vice President of the Sikkim Cricket Association, along with other executive members, called on the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, at Raj Bhavan today.
During the meeting, they provided a brief overview of the Sikkim Cricket Association’s activities and extended a formal invitation to the Hon’ble Governor to grace the Sikkim vs. Goa Ranji Trophy match scheduled for 18 to 21st October 2024, at Mining Ground, Rangpo.
The Hon’ble Governor extended his best wishes to the Sikkim Cricket Association for the Ranji Trophy and all their future endeavours.
आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से सिक्किम क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिनेश खातोर एवं प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार मुलाकात कर सिक्किम के माइनिंग ग्राउंड में 18-21 अक्टूबर 2024 को सिक्किम और गोवा के बीच होने वाले रनजी ट्रॉफी मैच के लिए आमंत्रित किया ।
इस मुलाकात के दौरान, क्रिकेट संघ के सदस्यों ने राज्यपाल महोदय को सिक्किम में क्रिकेट के विकास और खेल के प्रति युवाओं के बढ़ते उत्साह के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल महोदय ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि सिक्किम में खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आग्रह किया है।
राज्यपाल महोदय ने क्रिकेट संघ को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं हैं ।