Close

    17.03.2025 : माननीय राज्यपाल ने 8वें उत्तर पूर्व युवा महोत्सव – 2025 का किया उद्घाटन ।

    Publish Date: March 17, 2025

    माननीय राज्यपाल ने 8वें उत्तर पूर्व युवा महोत्सव – 2025 का किया उद्घाटन ।
    आज 8वें उत्तर-पूर्व युवा महोत्सव- 2025 का भव्य शुभारंभ सिक्किम के पालजोर स्टेडियम में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया | सिक्किम राज्य दूसरी बार इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है।
    उद्घाटन समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जहां माननीय राज्यपाल ने ध्वज फहराकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद, आठ उत्तर-पूर्वी राज्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा दलों की परेड का आयोजन किया गया। इस परेड ने पूरे क्षेत्र की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक प्रस्तुत किया। इसके अलावा राज्यपाल महोदय द्वारा आठों राज्यों को प्रतिबिम्बित करते हुए रंग-बिरंगे गुब्बारों को भी छोड़ा गया।
    महोत्सव में माननीय राज्यपाल ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह महोत्सव उत्तर-पूर्व क्षेत्र की अद्भुत सांस्कृतिक विविधता और एकता का उत्सव मनाने का एक अनूठा मंच प्रदान करता हैजिसका उद्देश्य केवल मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा नहीं है] बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से पूर्वोत्तर की लोक संस्कृति] नृत्य] संगीत] खेल और कला को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना हैA उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सिक्किम सरकार के खेल एवं युवा मामला विभाग, आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए इस महोत्सव के सफल आयोजन की कामना की है ।
    माननीय राज्यपाल महोदय ने कहा कि यह महोत्सव विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से उत्तर-पूर्व क्षेत्र के युवाओं के बीच ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को और मजबूती प्रदान करेगा |माननीय राज्यपाल ने यवाओं को नए भारत के भविष्य के शिल्पकार बताते हुए कहा कि युवाओं की सोच] आपकी मेहनत और समर्पण से हमारा राष्ट्र नई ऊँचाइयों को छू सकता है।
    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अटल संकल्प, 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना का उल्लेख करते हुए उन्होने युवाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि इसे साकार करने की ज़िम्मेदारी पूर्ण रूप से युवा शक्ति के हाथों में है।
    “आपके पास ऐसी ऊर्जा और इच्छाशक्ति हैं, जो राष्ट्र को प्रगति की दिशा में मार्गदर्शित करेंगी और पुनः भारत को विश्व गुरु की ओर अग्रसर करते हुए माननीय प्रधान मंत्रीजी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करेंगे।“ माननीय राज्यपाल |
    कार्यक्रम के दौरान, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर-पूर्वी राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नृत्य, संगीत और पारंपरिक कलाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
    चार दिवसीय इस महोत्सव का समापन 20 मार्च, 2025 को होगा। इसमें मेज़बान राज्य सिक्किम सहित उत्तर-पूर्व के सात अन्य राज्यों के हजार के करीब युवा भाग ले रहे हैं।
    इस कार्यक्रम में सिक्किम विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री मिंगमा नोरबू शेरपा, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री श्री अरुण उप्रेती,माननीय विधायकगण,अधिकारीगण,विभिन्न संघ संस्थाओं ,एव स्कूल के बच्चों कि उपस्थिती रही |