17.03.2025 : सिक्किम विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री मिंगमा नोरबू शेरपा ने माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से की शिष्टाचार भेंट ।
सिक्किम विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री मिंगमा नोरबू शेरपा ने माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से की शिष्टाचार भेंट ।
आज राजभवन में सिक्किम विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री मिंगमा नोरबू शेरपा ने सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान सिक्किम विधान सभा के सचिव, प्रधान निदेशक और निजी सचिव की भी उपस्थिति रही।
भेंट के दौरान, माननीय अध्यक्ष ने माननीय राज्यपाल को ग्यारहवीं विधानसभा, द्वितीय सत्र (भाग III), बजट सत्र 2025-26, में 26.03.2025 को अपना अभिभाषण देने के लिए निमंत्रण दिया।
इसके अतिरिक्त, माननीय अध्यक्ष ने आगामी सत्र के एजेंडे के बारे में भी माननीय राज्यपाल को जानकारी दी।
माननीय राज्यपाल ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए सत्र के सफल संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं हैं।