Close

    17.09.2024 : On the auspicious occasion of Viswakarma Pooja, the Hon’ble Governor of Sikkim attended the pooja at various locations. (In English & Hindi)

    Publish Date: September 17, 2024

    On the auspicious occasion of Viswakarma Pooja, the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, attended the pooja at various locations. He first performed pooja at the Power Secretariat, Kazi Road, organized by Energy and Power Department. He then visited the Tashiling Secretariat, where the All Sikkim Government Drivers Association hosted the celebration, and later attended the pooja at old Raj Bhavan, organised by drivers and staff of Raj Bhavan, Gangtok,

    The Hon’ble Governor offered sincere prayers for the peace and prosperity of the state.

    He was accompanied by the Secretary to the Hon’ble Governor, Shri J.D. Bhutia, Additional Secretary to the Hon’ble Governor, Shri Khemraj Bhattarai and other officials from Raj Bhavan.

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल विभिन्न स्थानों पर आयोजित विश्वकर्मा पूजा में हुए सम्मिलित

    आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित हुए। इस दौरान माननीय राज्यपाल ने बाबा विश्वकर्मा से सभी के कल्याण एवं मंगल के लिए प्रार्थना की।
    सबसे पहले, राज्यपाल महोदय पावर सचिवालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा में भाग लिया और कर्मचारियों के साथ बातचीत की। इसके बाद, राज्यपाल महोदय ताशीलिंग सचिवालय पहुँच कर ‘अखिल सिक्किम गवर्नमेंट ड्राइवर एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित पूजा में शामिल हुए।
    इसके अलावा , राज्यपाल महोदय ने राजभवन परिसर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में भाग लिया जिसका आयोजन राजभवन परिवार के चालक भाइयों द्वारा किया गया था, जिसमें उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।
    राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि विश्वकर्मा पूजा हमारे समाज में श्रम और शिल्पकारों के महत्व को दर्शाती है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।