Close

    17.09.2025 : आज उत्सव प्लाज़ा, मैत्री मंजरी, रिज पार्क, गंगटोक में आयोजित सेवा पखवाड़ा–2025 का शुभारंभ हुआ, जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

    Publish Date: September 17, 2025

    आज उत्सव प्लाज़ा, मैत्री मंजरी, रिज पार्क, गंगटोक में आयोजित सेवा पखवाड़ा–2025 का शुभारंभ हुआ, जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
    इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग सहित राज्य के मंत्रीगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, लाभार्थी एवं हजारों नागरिक उपस्थित रहे।

    यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मवर्ष को समर्पित रहा, जिनका जीवन सेवा, स्वच्छता और जनकल्याण का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू बस्ट प्वाइंट पर माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्यपाल महोदय द्वारा संसाधन पुनर्प्राप्ति वाहनों एवं परिवहन विभाग के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित करने के साथ हुई।

    इसके उपरांत, उत्सव प्लाज़ा मैत्री मंजरी में 75 दीपों का प्रज्वलन किया गया, जो माननीय प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मवर्ष का प्रतीक रहा। इसी क्रम में, राज्यपाल महोदय ने ऑर्किडटोरियम का अवलोकन किया, जिसमें ऑर्किड की विविध प्रजातियाँ प्रदर्शित की गईं हैं।
    यह संरचना न केवल राज्य की जैव विविधता और सांस्कृतिक सौंदर्य को दर्शाती है, बल्कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव प्रयास भी है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी।

    इस अवसर पर टिकट प्रणाली एवं QR कोड का विमोचन भी किया गया।

    मंच पर पधारने के पश्चात, माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने सेवा पखवाड़ा–2025 के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सेवा को जन-आंदोलन बनाते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने विशेष रूप से 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 8 बजे आयोजित “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया।

    इसके पश्चात, राज्यपाल महोदय ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई, जिसमें स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया गया।
    अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल ने माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा,
    “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन सेवा का आदर्श है। उन्होंने लोकहित को सर्वोपरि रखते हुए विश्व को योग दिवस की सौगात दी। सेवा पखवाड़ा उनके स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। सिक्किम आज स्वच्छता की दिशा में एक अनुकरणीय राज्य बनकर देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहा है।”

    कार्यक्रम में, राज्य के कई विभागों द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ प्रदान किए गए जिसे राज्यपाल महोदय द्वारा वितरित किया गया। इनमें विशेष रूप से शहरी विकास विभाग द्वारा सफाई मित्रों को सम्मान एवं प्रशंसा पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड आदि का वितरण किया गया।

    इसी क्रम में, माननीय राज्यपाल द्वारा कई उद्घाटन एवं विमोचन भी संपन्न हुए। इनमें सिक्किम वनधन योजना अंतर्गत हल्दी, प्रधानमंत्री वनधन योजना हर्बल टी आदि का विमोचन प्रमुख रूप से शामिल रहा।

    कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति को समर्पित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक वर्चुअल संवाद भी आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल महोदय सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।