Close

    18.11.2024 : The Hon’ble Governor of Sikkim visited Temi Tea Garden this morning. (In English & Hindi)

    Publish Date: November 18, 2024

    SKM/GOV/PR /2024/51

    The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, visited Temi Tea Garden this morning. He was accompanied by Dr. Angbalam Sundaram, IFS, Managing Director of Temi Tea Estate and other officials. During his visit, the Hon’ble Governor took a keen interest in the plantation processes and engaged in insightful discussions with Managing Director, Dr. Angbalam about the different varieties of tea cultivated at the estate.

    Dr. Angbalam briefed the Hon’ble Governor on the unique tea varieties grown at the garden, emphasizing the exceptional quality of the tea, which has earned Temi Tea a distinguished reputation in the global market.

    Following the plantation visit, the Hon’ble Governor proceeded to the Temi Tea Factory, where he was welcomed by Manager, Ms Bandana Pradhan, Assistant Manager Mr. Prateek Gautam. Mr. Gautam gave an informative PowerPoint presentation on the history and operations of Temi Tea Estate, covering aspects such as its establishment, the varieties of tea produced, the area of cultivation, and the workforce involved in tea production. The presentation also highlighted the living conditions of the workers, their daily wages, and the various facilities provided to them.

    The Hon’ble Governor enquired about the time span for tea growth, work timings, and the overall welfare of the workers.

    Further, Asst Manager briefed on the certification process, production statistics, and the estate’s sales report.

    Further, the Hon’ble Governor toured the factory, observing the tea processing procedures and learning about the meticulous work involved in bringing the tea to market. As part of the visit, he also sampled different varieties of Temi Tea, appreciating the distinct flavours and aromas.

    In addition, the Hon’ble Governor took time to meet with the tea workers, engaging with them personally to enquire about their well-being and working conditions. He also distributed sweets to the employees and senior citizens.

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर अपने दो दिवसीय नामची जिले यात्रा के दौरान आज तेमी चाय बगान का दौरा किया, जहाँ उन्होंने चाय की पत्तियों के तोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    तेमी चाय बगान के प्रबंध निदेशक, श्री अंबलगन सुंदरम ने इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से चाय की पत्तियाँ तोड़ी जाती हैं और उनकी गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाता है। राज्यपाल ने स्वयं चाय की पत्तियाँ तोड़ने में भाग लिया और इस बीच कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

    इसके बाद, राज्यपाल महोदय चाय कारखाना और प्रसंस्करण इकाई का दौरा किया। यहाँ अधिकारियों ने चाय प्रसंस्करण की समग्र प्रक्रिया पर एक पावरपॉइंट प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में राज्यपाल महोदय ने चाय के टर्नओवर, विपणन, सर्वश्रेष्ठ किस्म, मौसम, कर्मचारियों की संख्या, उनकी मजदूरी, कार्य अवधि एवं चिकित्सा सुविधाओं आदि के बारे में पूछताछ की जिसकी जानकारी प्रबंधन अधिकारी द्वारा प्रदान की गई।

    राज्यपाल महोदय ने इसके बाद चाय के विभिन्न प्रसंस्करण इकाइयों का दौरा किया, जिसमें विथरिंग, रोलिंग, फर्मेंटेशन, ड्राइंग, सॉर्टिंग और पैकेजिंग शामिल हैं। उन्होंने प्रत्येक इकाई में चाय प्रसंस्करण के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और कर्मचारियों की कार्यशैली का अवलोकन किया।

    इसी कड़ी में, माननीय राज्यपाल ने विभिन्न प्रकार की चाय का स्वाद भी लिया और उनकी गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि तेमी चाय बगान की चाय ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है जिसके लिए संपूर्ण टीम को बधाई दी है।

    आज के अंत में, राज्यपाल महोदय ने चाय बगान के श्रमिक बंधुओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण और हालचाल के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्हें मिठाई वितरित की। इस दौरान माननीय राज्यपाल ने श्रमिक बंधुओं की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि तेमी चाय बगान न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, बल्कि यह हमारे राज्य के कर्मशील श्रमिक बंधुओं की अथक मेहनत और लगन का प्रतीक भी है जिसने इसे वैश्विक स्तर पर ख्याति दिलाई है।