Close

    18.12.2024 : Director of the Composite Regional Centre (CRC), Sikkim called on the Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan today. (In English & Hindi)

    Publish Date: December 18, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/79

    Ms. Pushpanjali Gupta, Director of the Composite Regional Centre (CRC), Sikkim, under the Department of Empowerment of Persons with Disabilities (Divyangjan), Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India called on the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur at Raj Bhavan today.
    During the meeting, Ms Gupta apprised the Hon’ble Governor of the CRC’s ongoing initiatives in Sikkim, which focus on empowering Persons with Disabilities (PWD) through health services, education, and skill development programs. She also highlighted the Centre’s role in implementing various Central and State sponsored schemes aimed at improving PWD’s quality of life.
    The Hon’ble Governor enquired about its functioning, particularly the effective implementation of Central Government welfare schemes for PWDs. He suggested the importance of aligning resources from both Central and State initiatives to maximise the impact on beneficiaries.
    Further, he encouraged the CRC to continue their dedication and work towards the holistic development of Persons with Disabilities by ensuring seamless delivery of services and better outreach. He also urged the Centre to sustain its efforts and further enhance its impact through innovative measures of both the Central and State Government schemes.
    Moreover, the Hon’ble Governor also assured to provide all possible support from Raj Bhavan.

    दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के अंतर्गत समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी आर सी- सिक्किम) की निदेशक, श्रीमती पुष्पांजलि गुप्ता ने आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, निदेशक ने केंद्र की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    राज्यपाल महोदय ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र में चल रही योजनाओं, सुविधाओं ,फंडिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से इन योजनाओं से दिव्यांगजनों को किस प्रकार से लाभ मिल रहा है और उनकी समस्याओं को किस प्रकार से हल किया जा रहा है, के बारे में पूछताछ की।

    राज्यपाल महोदय ने राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर सभी आवश्यक सुविधाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने और उन्हें निरंतरता प्रदान करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम और सशक्त बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करे।

    माननीय राज्यपाल ने दिव्यांगजनों के हित में राजभवन की ओर से पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं और अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”

    सी आर सी- सिक्किम दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास, चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।