Close

    18.12.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने काग्येड नृत्य के अवसर पर सिक्किमवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

    Publish Date : December 18, 2025

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने काग्येड नृत्य के अवसर पर सिक्किमवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “सिक्किम के सभी नागरिकों को, विशेषकर भूटिया और लेपचा समुदाय को, काग्येड नृत्य के पावन अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।

    यह पर्व बुराई और नकारात्मक शक्तियों के विनाश का तथा आने वाले नववर्ष के लिए सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देता है।
    मुझे विश्वास है कि यह पर्व सभी के जीवन में सौहार्द और आनंद का संचार करेगा।

    इस अवसर पर आइए हम एक-दूसरे की संस्कृति में सम्मिलित होकर ‘विविधता में एकता’ की भावना को और सुदृढ़ करें।

    मैं समस्त सिक्किमवासियों की ओर से ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे हमें सभी प्रकार की बुराइयों से रक्षा करें। साथ ही मैं आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य की कामना करता हूँ।”

    शुभकामनाएँ!!