19.01.2025 : माननीय राज्यपाल महाकुंभ- 2025 में सम्मिलित होने पहुंचे प्रयागराज एवं स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज जी से की मुलाकात |
माननीय राज्यपाल महाकुंभ- 2025 में सम्मिलित होने पहुंचे प्रयागराज एवं स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज जी से की मुलाकात
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर महाकुंभ- 2025 में सम्मिलित होने प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज जी से भेंट की। इस अवसर पर दोनों के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
राज्यपाल महोदय ने महाकुंभ का हिस्सा बनने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारे देश की संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें एकता, पवित्रता और समर्पण का संदेश देता है।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया और वहां सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की ।