Close

    19.04.2025 : माननीय राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जनकल्याण की कामना की |

    Publish Date: April 19, 2025

    माननीय राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जनकल्याण की कामना की

    आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
    इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश और देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

    माननीय राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है।
    इसी कड़ी में, राज्यपाल महोदय ने काल भैरव मंदिर के भी दर्शन किए।
    इस दौरे पर राज्यपाल महोदय के सचिव, श्री जितेंद्र सिंह राजे, कई गणमान्य व्यक्ति और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे ।