Close

    19.06.2025 : आज सिक्किम लोक सेवा आयोग (SPSC) के अध्यक्ष श्री कुलदीप छेत्री ने राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।

    Publish Date: June 19, 2025

    आज सिक्किम लोक सेवा आयोग (SPSC) के अध्यक्ष श्री कुलदीप छेत्री ने राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। यह उनकी अध्यक्ष पद का कार्यभार सँभालने के बाद राज्यपाल महोदय से पहली भेंट है। इस अवसर पर आयोग के सदस्य श्री मिलन कुमार सुब्बा एवं संयुक्त सचिव श्री छिरिंग डी. भूटिया भी उनके साथ उपस्थित रहे।

    भेंट के दौरान माननीय राज्यपाल ने आयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
    राज्यपाल महोदय ने श्री छेत्री को आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनके सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं हैं।