20.11.2024 : राज्यपाल महोदय का एमजी मार्ग दौरा: स्थानीय जनता और व्यापारी समुदाय से किया संवाद ;उठाया तीमी चाय का लुफ्त। (In Hindi & English)
SKM/GOV/PR/2024/55
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने गंगटोक के प्रसिद्ध एमजी मार्ग का दौरा किया। इस दौरान माननीय राज्यपाल ने स्थानीय लोगों तथा व्यापार समुदाय के साथ बातचीत की। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों से मिलने और उनके साथ समय बिताकर उनकी दिनचर्या से अवगत होना था।
इसी कड़ी में, राज्यपाल महोदय ने एमजी मार्ग पर विभिन्न दुकानों का भी दौरा किया और व्यापारियों के साथ बातचीत की।
इसी कड़ी में, राज्यपाल महोदय ने एमजी मार्ग स्थित तिमी चाय की स्टॉल पर रुककरगंगटोक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री डिले नामग्याल बरफुंगपा एवं अन्य लोगों के साथ चाय का स्वाद लिया।
राज्यपाल महोदय ने इस दौरान एमजी मार्ग की स्वच्छता की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “एमजी मार्ग की स्वच्छता और व्यवस्थापन अत्यंत प्रभावशाली है। यह यहाँ के नगर निगम अपने स्थानीय लोगों के पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति समर्पण को दर्शाता है ।”
इस दौरान गंगटोक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री डिले नामग्याल बरफुंगपा , संदीप मालू कार्यकारी पार्षद अपर एमजी मार्ग वार्ड ,स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, visited MG Marg, Gangtok this evening. Upon arrival, the Hon’ble Governor was warmly received by Shri Delay Namgyal Barfungpa, MLA of Gangtok constituency, Shri Sandeep Malu, Executive Councillor of MG Marg Ward, and other local residents.
As part of his ongoing efforts to understand the needs and aspirations of the people, the Hon’ble Governor engaged with local people and businessmen community members, inquiring about the timeliness of meetings, communication, and the current tourism inflow.
During his visit, the Hon’ble Governor also visited various shops at MG Marg and interacted with the traders. Notably, he stopped at a Temi Tea stall, where he spent some time with the Hon’ble Area MLA and distinguished members of the business community while sipping the famous Sikkim Temi Tea.
While walking along MG Marg, the Hon’ble Governor expressed his appreciation for the cleanliness of the area. He stated, “The cleanliness and management of MG Marg are highly commendable. It reflects the commitment of the local Municipal Corporation and the people of this area towards maintaining a clean and green environment.”