Close

    21.06.2025 : Hon’ble Governor Extends Greetings on the Occasion of 11th World Yoga Day

    Publish Date: June 20, 2025

    SKM/GOV/MSG/2025

    Hon’ble Governor Extends Greetings on the Occasion of 11th World Yoga Day

    The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, extends his warm greetings to the people of Sikkim and the nation on the occasion of 11th World Yoga Day.

    In his message, the Hon’ble Governor said:

    “I extend my warm greetings to all on the occasion of World Yoga Day. The global celebration of Yoga reflects the unique identity and ancient wisdom of our nation. What was envisioned and nurtured in India centuries ago has now transcended borders and become a part of daily life for millions across the world.

    India’s most valuable contribution to the holistic well-being of humanity is honoured through this day, and we take immense pride in celebrating it.

    This year, Yoga Day is being commemorated as ‘– Yoga for One Earth, One Health, ’, which beautifully echoes the spirit of unity which India truly exemplifies with its diversity and wellness for all. Taking pride in and honouring this ancient practice of Yoga, which holds its roots in our great nation, I encourage everyone to embrace this timeless discipline, incorporate it into their daily lives, and imbibe its principles to cultivate a healthy lifestyle—fostering harmony within ourselves and with the world around us.”

    11वें विश्व योग दिवस पर माननीय राज्यपाल का संदेश

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने 11वें विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त सिक्किमवासियों और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “11वें विश्व योग दिवस के अवसर पर मैं समस्त सिक्किमवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। योग भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा का प्रतीक है, और आज यह मानवता के सार्वभौमिक कल्याण का प्रभावशाली माध्यम बन चुका है। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मानुशासन, आत्म-नियंत्रण और आत्मनिरीक्षण का एक समग्र जीवन-पथ है। यह शरीर, मन और आत्मा को एक लय में बांधने का प्रयास है।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और यह भारत के सांस्कृतिक संदेश को विश्वभर में विस्तार देने का प्रभावशाली माध्यम बन गया है। इसके लिए हम माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।
    इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है: ‘योग – एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’—जो न केवल धरती और शरीर के बीच संतुलन को दर्शाती है, बल्कि समावेशी समाज और वैश्विक कल्याण की भावना को भी सुदृढ़ करती है।
    आइए, इस अवसर पर हम सब संकल्प लें कि हम अपने जीवन में योग को स्थान देंगे। साथ ही, इसके मूल भाव ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ को भी आत्मसात कर एक संवेदनशील और संतुलित समाज के निर्माण में और अधिक योगदान देंगे।“