Close

    21.10.2024 : The Hon’ble Governor of Sikkim chaired a meeting with state health officials at Raj Bhavan today. (In English & Hindi)

    Publish Date: October 21, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/27

    The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur chaired a meeting with state health officials at Raj Bhavan today where the state government health facilities and schemes were discussed in detail. The meeting was attended by Principal Secretary of Health and Family Welfare department, Shri Sanoj Kumar Jha, Secretary to Hon’ble Governor, Shri Jigmee D Bhutia, Secretary of Health and Family Welfare department, Shri M. Bharani Kumar, Medical Superintendent of STNM hospital and senior officials.

    During the meeting, the Hon’ble Governor called upon officials to focus on the goal of ‘Health for All’ and ensure healthcare services are efficient, effective and equitable at the grassroots level.

    Hon’ble Governor reviewed the ongoing projects viz; progress of under construction 30 bedded Sowa Rigpa Hospital at NIT Deorali, 500 bedded hospital at Namchi, District Hospital at Singtam and other key health infrastructure projects in the state.

    The Governor expressed his concerned over highest Suicide rate, decline of total fertility rate in the State and drug abuse cases and further directed the officials to work out a strategy to further improve the total fertility rate, prevention of suicide cases, mental health illness and other raising cancer cases in the state. He said the health department must ensure the optimal utilization of medical facilities by the general public in their respective hospitals and health centres.

    The Hon’ble Governor urged officials that the centre government schemes should be implemented without any delay and must be monitored on a regular basis. He further asked to expand Jan Aushadhi Kendra is other districts as well and to increase mobile village clinics.

    Health and Family Welfare department officials apprised the Hon’ble Governor on various initiatives taken by the state health department for better health facilities.

    सिक्किम प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों ने विभाग के कार्य और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित एक प्रस्तुति आज राजभवन गंगतोक में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर के समक्ष प्रस्तुत की इस दौरान सिक्किम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

    इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सिक्किम राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित मामलों पर प्रस्तुति,
    चल रही गतिविधियों/कार्यक्रमों का विवरण, वर्तमान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे (पूर्ण और अर्ध पूर्ण)की जानकारी, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में माननीय राज्यपाल को जानकारी प्रदान करनी थी जिसकी उन्होंने इच्छा जाहिर की थी।
    इस दौरान अल्पावधि, मध्यम अवधि और दीर्घावधि के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, आयुष मिशन के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य क्षेत्र की वर्त्तमान स्तिथि को आंकड़ों के साथ उजागर किया जिसपर माननीय राज्यपाल द्वारा मुद्दों को हल करने की दिशा में कई सुझाव दिए गए।

    इस दौरान, माननीय राज्यपाल ने आयुष मिशन के अंतर्गत 30 बेडड निर्माणाधीन सोवा रिग्पा अस्पताल के कार्य में हो रहे विलंब पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं को बनाया गया है, उनके क्रियान्वयन में निरंतरता देना अत्यंत आवश्यक है। राज्यपाल महोदय ने कहा, ” सोवा रिग्पा अस्पताल जैसी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।”

    बैठक में राज्यपाल महोदय ने राज्य में प्रजनन दर में हो रही गिरावट पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाएं। राज्यपाल महोदय ने कहा, “प्रजनन दर में गिरावट से निपटने के लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे ताकि स्थानीय आबादी की वृद्धि हो सके। यह हमारे राज्य के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

    इसी कड़ी में, राज्यपाल महोदय ने जन औषधि केंद्रों,आयुष्मान कार्ड, मोबाइल ग्रामीण क्लिनिक पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की।
    माननीय राज्यपाल ने राज्य से संबंधित नशा मुक्ति और उस दिशा में उठाए जा रहे कदम और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी कई सवाल पूछे ।उन्होंने राज्य में राष्ट्रीय औसत पर ज्यादा आत्महत्या के मामले पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और उपस्थित सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।
    उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी सभी स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर और सही तरीके से हो। इससे हमारे राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।”

    राज्यपाल महोदय ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन राज्य के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हमारे राज्य के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो।”

    इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सनोज कुमार झा, सचिव एम भरनी कुमार,सचिव राजभवन, जे डी भूटिया ,मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ रूथ योंगजन एवं अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।