23.03.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं।
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं।
मुंबई पहुंचने पर हवाई अड्डे पर माननीय राज्यपाल का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया।राज्यपाल महोदय ने इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है।
इस महत्वपूर्ण दौरे का उद्देश्य,
राज्यपाल महोदय के सम्मान में ‘नागरिक अभिनंदन समारोह’ का आयोजन सोमवार, 24 मार्च 2025 को दक्षिण मुंबई के बिड़ला सभागृह में शाम 6 बजे आयोजित किया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणीस और विशेष अतिथि मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मुंबई अध्यक्ष और उपनगर के प्रभारी मंत्री श्री आशीष शेलार, तथा राज्य के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सरनाईक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।