Close

    23.12.2024 : आज राजभवन में ‘रेमंती संगीत अकादमी’ की संस्थापिका रेमंती राई, संकाय एवं छात्रों ने सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।

    Publish Date: December 24, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/84

    आज राजभवन में ‘रेमंती संगीत अकादमी’ की संस्थापिका रेमंती राई, संकाय एवं छात्रों ने सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।
    रेमंती राई, जो पिछले 08 वर्षों से सिक्किम में संगीत को बढ़ावा देती आ रही हैं, ने माननीय राज्यपाल को अपनी संस्था के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 2016 में स्थापित इस अकादमी ने अब तक सिक्किम में 1,700 से अधिक छात्रों को संगीत शिक्षा प्रदान की है। वर्तमान में, अकादमी में भारतीय और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में 150 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं।
    रेमंती राई ने यह भी बताया कि उनकी अकादमी न केवल संगीत शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि छात्रों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। छात्रों को उनकी क्षमता और रुचि के आधार पर उच्च शिक्षा और पेशेवर अवसरों के लिए तैयार किया जा रहा है। अपनी प्रतिक्रिया में माननीय राज्यपाल ने रेमंती राई द्वारा संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जो संगीत के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रयासरत है |