Close

    25.06.2025 : संविधान हत्या दिवस पर माननीय राज्यपाल का संदेश

    Publish Date: June 23, 2025

    संविधान हत्या दिवस पर माननीय राज्यपाल का संदेश

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने संविधान हत्या दिवस पर राज्य वासियों को संदेश दिया है।
    माननीय राज्यपाल ने कहा, “संविधान हत्या दिवस दिन हमें संविधान की मूल भावना, उसकी गरिमा और उसमें निहित हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की महत्ता का स्मरण कराता है।

    हमारा संविधान न केवल एक विधिक दस्तावेज़ है, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक आस्थाओं, स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्यों का प्रतीक भी है।

    इस अवसर पर मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हम संविधान के सिद्धांतों की रक्षा के लिए एकजुट रहें, जागरूक रहें और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए सतत प्रयासरत रहें।

    आइए, हम यह संकल्प लें कि देश की संवैधानिक मर्यादा को कभी कमज़ोर नहीं होने देंगे और लोकतंत्र की अलख को प्रज्वलित रखते हुए आगे बढ़ते रहेंगे।