24.11.2024 : आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से एयरपोर्ट डायरेक्टर, पाकयोंग, श्री संजय कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की ।
SKM /GOV/PR/2024/61
आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से एयरपोर्ट डायरेक्टर, पाकयोंग, श्री संजय कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की ।
इस भेंट का मुख्य उद्देश्य माननीय राज्यपाल को आगामी सिक्किम से संचालित होने जा रही हवाई सेवाएं की वर्त्तमान स्तिथि से अवगत कराना था, जिसकी माननीय राज्यपाल ने इच्छा जाहिर की थी।
इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर ने विस्तृत रूप से पाकयोंग, सिक्किम से संचालित होने जा रही हवाई सेवाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की जिस पर माननीय राज्यपाल ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की है ।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इस बात की भी जानकारी दी कि सिक्किम से शीघ्र बुद्ध एयर, इंडिगो, इस्काई वन, ब्लेड एयरवेज के संचालन की संभावनाएं बन रही है जिसके लिए वार्ता चल रही है।
इसी कड़ी में, आज पूर्व पंडाम ग्राम पंचायत इकाई के पंचायत सदस्य, विकास भंडारी ने अपने क्षेत्र में जैविक खेती से संबंधित अपनाई जा रही विभिन्न पद्धतियों से अवगत कराया एवं आगामी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।