Close

    24.3.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर के सम्मान में मुंबई में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह

    Publish Date: March 24, 2025

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर के सम्मान में मुंबई में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह

    मुंबई के चर्चगेट स्थित बिड़ला मातुश्री सभागृह में 24 मार्च, 2025 को आयोजित ‘नागरिक अभिनंदन समारोह’ में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर का भव्य स्वागत और नागरिक सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान ग्लोबल फोरम ने किया, जो राज्यपाल महोदय के पाँच दशक से अधिक समय तक सार्वजनिक सेवा में दिये गए महत्वपूर्ण योगदान को समर्पित था। इस दौरान समारोह में महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |
    अपने सम्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभी के लिए गर्व का क्षण है कि माननीय राज्यपाल जैसे दूरदर्शी नेता का अभिनंदन हो रहा है। उनका नेतृत्व और अनुभव देश और समाज के लिए प्रेरणादायक है।
    “ श्री ओम प्रकाश माथुर जी भले ही आज राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर आसीन है लेकिन आप सभी की तरह मेरे लिए आज भी भाई साहब है | मैं राजस्थान ग्लोबल फॉरम का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होने राज्यपाल जी के स्वभाव के विपरीत उन्हे इस प्रकार के सम्मान समारोह के लिए राजी किया और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर भाई साहब का सम्मान करने का अवसर दिया | इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने यहा भी कहा कि चाणक्य नीति के बारे में हम पढ़ा करते थे ,उसे साक्षात 2014 के महाराष्ट्र के चुनाव में माननीय ओम प्रकाश माथुर जी कि कार्यशैली के रूप में देखा| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपनी बात कहते हुए यह भी कहा कि आज मैं जिस पद पर हूँ उसमे निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी का तो योगदान है ही लेकिन मैदान में लड़ कर जिन्होने मुझे इस पद तक पहुंचाया, उसमें माननीय ओम प्रकाश माथुर जी का बहुत बड़ा योगदान है |
    इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने उपस्थित प्रवासी राजस्थानी बंधुओं को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होने दशकों पहले अपनी जन्मभूमि को छोड़कर मुंबई को कर्मभूमि के रूप मे अपनाया और धन अर्जित करने के साथ प्रतिष्ठा भी अर्जित की है| सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा, “यह सम्मान हर उस व्यक्ति का है जिसने मेरे जीवन और कार्यों को समर्थन दिया। मैं राजस्थान ग्लोबल फोरम और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ।”
    राजस्थान ग्लोबल फोरम के अध्यक्ष, श्री राकेश मेहता ने कहा कि राज्यपाल महोदय का जीवन राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा और संगठन को समर्पित रहा है। उनकी दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय मंच पर एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है |
    कार्यक्रम में महाराष्ट्र केमंत्री श्री आशीष शेलार, विधायक अभिमन्यु पवार, अतुल भंसाली, संजय उपाध्याय, मोतीलाल ओसवाल, राकेश मेहता,चंपलाल वर्धन, पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, प्रदीप राठोर, लोकमत समूह के मालिक ,विजय दर्डा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित रहे |
    यह गरिमामय समारोह माननीय राज्यपाल के जीवन और उपलब्धियों को समर्पित एक अविस्मरणीय अवसर रहा |