Close

    25.03.2025 : सिक्किम विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आज माननीय राज्यपाल से विधानसभा के माननीय अध्यक्ष व माननीया उपाध्यक्ष ने शिष्टाचार भेंट की।

    Publish Date: March 25, 2025

    सिक्किम विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री मिंगमा नोरबू शेरपा व माननीया उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी थापा ने शिष्टाचार भेंट की।
    इस दौरान आगामी बजट सत्र में आने वाले विषयों से राज्यपाल महोदय को अवगत कराया गया