25.04.2025 : आज ‘विशेष ओलंपिक भारत – सिक्किम चैप्टर’ द्वारा आयोजित ‘राज्य स्तरीय विशेष खेल 2025’ का आयोजन खेल गाँव, रंका में दिव्यांगजनों के लिए किया गया।
आज ‘विशेष ओलंपिक भारत – सिक्किम चैप्टर’ द्वारा आयोजित ‘राज्य स्तरीय विशेष खेल 2025’ का आयोजन खेल गाँव, रंका में दिव्यांगजनों के लिए किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसके बाद माननीय राज्यपाल महोदय ने ऑलंपिक मशाल जला कर विशेष खेल के आरंभ की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त, माननीय राज्यपाल का खादा और बुके के साथ संस्था द्वारा स्वागत किया गया।
माननीय राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि समाज को समावेशी बनाने के लिए यह आवश्यक है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर और सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समानता और समावेशिता को बढ़ावा देते हैं और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणादायक हैं। माननीय राज्यपाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के प्रयासों और उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मान देना, एक सशक्त और समावेशी भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
इसके अलावा ,आज कार्यक्रम में श्री मनीष ढकाल और श्री निर्मल दहाल को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। 2011 में एथेंस, ग्रीस में आयोजित ‘विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स’ में श्री मनीष ने बवची इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘टीम चैंपियनशिप में दो रजत पदक, डबल्स इवेंट में एक रजत पदक, तथा सिंगल्स इवेंट में एक कांस्य पदक जीता था ।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों दी गई।
इस दौरान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के माननीय मंत्री, श्री सामदुप लेप्चा, पुलिस महानिदेशक श्री अक्षय सचदेव, विभागीय सचिव, संस्था के निदेशक कुबेर दाहाल ,गणमान्य अधिकारी, स्कूलों के बच्चे, दिव्यांगजन और उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।