25.10.2024 : In a distinguished ceremony held today at Pali, Rajasthan, the Hon’ble Governor of Sikkim was felicitated by various organizations. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2024/30
In a distinguished ceremony held today at Pali, Rajasthan, the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur was felicitated by various organizations. This felicitation ceremony was organized to honour the Hon’ble Governor for his active role in public life.
The programme was attended by former MP of Pali constituency, Shri Pushpa Jain, along with Cabinet Ministers of Government of Rajasthan, Shri Avinash Gehlot and Shri Jorararam Kumawat, State Minister of Government of Rajasthan, Shri Otaram Devasi, and Member of Parliament from Pali constituency, Shri P.P. Chaudhary, along with notable dignitaries from the area. The diverse sectors of society had united in extending a hearty welcome to the Hon’ble Governor of Sikkim upon his arrival.
Expressing his gratitude to the organizing committee, Hon’ble Governor, said “I hesitate to be felicitated in Pali. This district has been my Karmabhoomi since I entered public life. This is the place from where I have reached this position today and being appointed as Governor of Sikkim is a great responsibility. I am not just a Governor sitting in the Raj Bhavan, but have come to serve the state of Sikkim and its people.”
The Hon’ble Governor further said, “I am acting as a bridge between the state and central government, actively working on resolving several important issues. I have toured various parts of the state, met with local residents, listened to their concerns and grievances, and am continuously striving for solutions.”
He mentioned that Hon’ble Governor’s priority has always been to ensure that all citizens receive their essential services promptly and adequately. In this regard, he had established good coordination between the state and central governments to address several key issues.
The esteemed attendees and officials praised the Governor’s efforts and congratulated him.
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर के राजस्थान आगमन के दौरान पाली जिले में
उनके सम्मान में नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद पाली श्री पुष्प जैन श्री अविनाशजी गहलोत (केबिनेट मंत्री राज. सरकार)श्री जोरारामजी कुमावत (केबिनेट मंत्री राज. सरकार) ओटारामजी देवासी (राज्य मंत्री राज. सरकार) ,श्री पी.पी. चौधरी (सांसद-पाली) राजनीतिक कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य नागरिक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस आयोजन पर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि मुझे पाली में अभिनंदन करवाने में झिझक है। यह ज़िला १९७२ में सार्वजनिक जीवन में आने के बाद से ९ साल तक मेरी कर्मभूमि रही है , साइकिल से यहाँ की गलियों में घूमना , आपातकाल में यहाँ की जेल को कभी नहीं भूल सकता , यही वो जगह है जहां से चलकर मैं आज इस पद पर पहुँचा हूँ। सिक्किम राज्य की बात करते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा, “राज्यपाल के रूप में नियुक्त होना एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। मैं केवल राजभवन में बैठने वाला राज्यपाल नहीं हूँ, बल्कि सिक्किम राज्य और इसके लोगों की सेवा करने के लिए यहाँ आया हूँ।”
राज्यपाल महोदय ने आगे कहा, “मैं राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक पुल के रूप में कार्य कर रहा हूँ और राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान की प्रक्रिया में हूँ। मैंने राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया है, स्थानीय लोगों से मुलाकात की है, उनकी समस्याओं को सुना है और उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहा हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा, ” मेरी प्राथमिकता हमेशा से रही है कि राज्य के सभी नागरिकों को उनकी आवश्यक सेवाएं समय पर और उचित रूप से मिलें। इस दिशा में मैंने राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान किया है।”
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों ने राज्यपाल महोदय की कार्यो की सराहना की और उन्हें बधाई दी। यह सम्मान समारोह राज्यपाल महोदय की सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रिय भूमिका को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।