Close

    26.01.2025 : राजभवन सिक्किम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन,माननीय राज्यपाल ने फहराया तिरंगा |

    Publish Date: January 26, 2025

    आज राजभवन परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

    राज्यपाल महोदय ने ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान राजभवन के सचिव श्री जितेंद्र सिंह राजे ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    समारोह के दौरान, राज्यपाल महोदय ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, जीएमसी ,स्वास्थ्य कर्मियों , पायलट एस्कॉर्ट और राजभवन परिवार के सदस्यों को मिठाइयाँ वितरित की।

    इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों , भारत तिब्बत सीमा पुलिस एवं उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों की याद दिलाता है। आइए, हम सब मिलकर इन मूल्यों को संजोए रखें और अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें।”