26.10.2025 : “सोल्जराथन – द ग्रेट हिमालयन कनेक्ट” 2.0 राज्य स्तरीय मैराथन में सिक्किम एवं मिजोरम के माननीय राज्यपालों की गरिमामयी उपस्थिति
“सोल्जराथन – द ग्रेट हिमालयन कनेक्ट” 2.0 राज्य स्तरीय मैराथन में सिक्किम एवं मिजोरम के माननीय राज्यपालों की गरिमामयी उपस्थिति
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को “सोल्जराथन 2.O – द ग्रेट हिमालयन कनेक्ट” राज्य स्तरीय मैराथन का भव्य आयोजन पालजोर स्टेडियम, गंगटोक में संपन्न हुआ। यह आयोजन राजभवन सिक्किम के सहयोग एवं भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के अंतर्गत ब्लैक कैट डिविजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य सेना और नागरिक समाज के बीच समन्वय, स्वास्थ्य जागरूकता और एकता को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर एवं मिजोरम के माननीय राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह (से.नि.), पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एडीसी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान ब्लैक कैट डिविजन के जीओसी मेजर जनरल एम.एस राठौर की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: माननीय राज्यपाल, मिजोरम द्वारा प्रतिभागियों को हरि झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम में सेना की ओर से क्रॉस कंट्री टीमें, लद्दाख स्काउट, सिक्किम स्काउट और डोगरा स्काउट की सक्रिय भागीदारी रही। विविध क्षेत्रों से आए लगभग 3000 प्रतिभागियों में दिव्यांगजन की सहभागिता ने समावेशी समाज की भावना को सशक्त रूप से दर्शाया है।
मैराथन के अंतर्गत देश की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ, जिसने सभी दर्शकों के मन को छू लिया।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय राज्यपाल, सिक्किम ने मिजोरम के माननीय राज्यपाल एवं जीओसी ब्लैक कैट डिविजन के साथ मिलकर वरिष्ठ नागरिकों से लेकर बाल-बालिकाओं तक को सम्मानित किया। इसमें कैश राशि राजभवन की ओर से प्रदान की गईं है।
राज्यपाल महोदय ने इस आयोजन को राज्य की युवा शक्ति, सैन्य-सामाजिक समन्वय और नागरिक चेतना की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया है। उन्होंने आयोजन समिति, सेना के अधिकारियों, प्रतिभागियों एवं सभी सहयोगी संस्थाओं को इस सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी।
इस दौरान पालजोर स्टेडियम में उत्साह का वातावरण रहा, और हज़ारों की संख्या में नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता से आयोजन को ऐतिहासिक बनाया है।