Close

    27.11.2025 : A group of journalists from Mumbai paid a courtesy called on the Governor of Sikkim Shri Om Prakash Mathur today at Raj Bhavan.

    Publish Date : November 27, 2025

    A group of journalists from Mumbai paid a courtesy called on the Governor of Sikkim Shri Om Prakash Mathur today at Raj Bhavan.

    The President of the Navi Mumbai Press Club, Shri Manoj Jalnawala led 10 members of senior journalists of different media houses; Marathi, Hindi and English dailies.

    During the meeting, Shri Manoj introduced the team members visiting Sikkim and gave away the overview about the tour to Sikkim.

    The Governor extended a warm welcome to the journalists and held detailed discussions on environmental initiatives, tourism, various centre and state government sponsored welfare schemes. He also mentioned about the Vibrant Village program which is a pioneering initiative aimed at bringing socio-economic improvements in border areas.

    The Governor informed that Sikkim is a model example, known for its women empowerment, cleanliness, being plastic-free, smooth traffic management and zero violence.

    He also wished them a pleasant stay in Sikkim and extended his best wishes.

    Visiting journalists shared their observations and experiences after visiting different locations and commended the State’s commitment to inclusive growth, environmental protection and cultural preservation.

    मुंबई के पत्रकारों के दल ने सिक्किम के माननीय राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

    ‘ नवी मुंबई प्रेस क्लब’ के अध्यक्ष श्री मनोज जालनावाला के नेतृत्व के साथ मुंबई तथा महाराष्ट्र के प्रमुख मराठी, हिन्दी एवं अंग्रेजी दैनिकों के वरिष्ठ पत्रकारों का एक दल इन दिनों सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि तथा राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं का अवलोकन करने हेतु सिक्किम भ्रमण पर है।

    इस भ्रमण के दौरान आज दल ने राजभवन गंगटोक में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।

    राज्यपाल महोदय ने पत्रकारों का स्वागत किया तथा सिक्किम के विकास, पर्यटन, जैव विविधता संरक्षण तथा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की।
    पत्रकारों ने सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण,वाइब्रेंट विलेज जैसे विषयों पर भी राज्यपाल महोदय से गहन चर्चा की। राज्यपाल महोदय ने कहा कि सिक्किम न केवल प्राकृतिक सौंदर्य , बल्कि अनुशासित ट्राफिक,स्वच्छता,महिला सशक्तिकरण और सतत विकास का जीवंत उदाहरण भी है।

    दल ने माननीय राज्यपाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सिक्किम का यह भ्रमण पत्रकारों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है तथा राज्य की कई विकासशील योजनाओं को महाराष्ट्र के पाठकों तक पहुंचाने का अवसर प्राप्त हुआ है।
    इस शिष्टाचार भेंट में श्री मनोज जालनावाला – महाराष्ट्र टाइम्स,
    श्री नारायण जाधव – लोकमत,
    श्री कमलाकर कांबले – लोकमत,
    श्री जॉर्ज मेंडोंसा – टाइम्स ऑफ इंडिया,श्री नंदकुमार ठाकुर – नवे शहर, श्री विक्रम गायकवाड – सकाल,
    श्री मच्छिंद्र पाटील – महाराष्ट्र दिनमान,श्री भिवा गंधाले – नवे शहर,श्री वसंत चव्हाण – महानगरी एक्सप्रेस तथा श्री मफतलाल चव्हाण – कोकण सामना सम्मिलित रहे।