Close

    29.03.2025 : दैनिक जागरण द्वारा आयोजित आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल अवार्ड 2025 में माननीय राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित।

    Publish Date: March 29, 2025

    दैनिक जागरण द्वारा आयोजित आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल अवार्ड 2025 में माननीय राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित।

    उत्तर बंगाल के आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल अवार्ड का 6वां संस्करण 2025, दैनिक जागरण के द्वारा सिलीगुड़ी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
    इस समारोह में, दार्जिलिंग विधानसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राजू बिस्टा और संरक्षक सुलोचना मानसी जडोजिया भी शामिल रही।

    इस वर्ष के आयोजन में 22 व्यक्तित्व, 18 व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों तथा 20 सहयोगियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी अद्वितीय सेवाओं, समाज एवं क्षेत्र के विकास में योगदान और उनकी प्रेरणादायक उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

    माननीय राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह वास्तव में प्रसन्नता की बात है कि दैनिक जागरण ने समाज के इन प्रेरणादायक स्तंभों को पहचान और सम्मान दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पुरस्कार सभी व्यक्तित्व को राष्ट्र और समाज के लिए और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।”

    समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आज सम्मान प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए माननीय राज्यपाल ने सभी से अनुरोध किया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाए।

    कार्यक्रम में दैनिक जागरण उत्तर बंगाल और सिक्किम संस्करण के महाप्रबंधक श्री शुभाशीष हालदर, समाचार संपादक श्री विनय मिश्रा, बिहार और पश्चिम बंगाल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अजय सिंह एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहे।