3.12.2024 : Shri Vivek Cintury, a young entrepreneur called on Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan today. (In English & Hindi)
SKM /GOV/PR 2024/68
Shri Vivek Cintury, a young entrepreneur from Majhitar Rangpo who is the founder of the start-up “Nature Gift,” called on Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur at Raj Bhavan today. During the meeting, Shri Vivek gave a thorough overview of his company’s (Nature Gift) processing of regional organic products, including buckwheat, turmeric, ginger, large cardamom and other organic products. He highlighted the marketing techniques for these organic items and explained that his company is working relentlessly to market them nationally.
Since, the Hon’ble Governor is passionate about agriculture and committed to increasing farmers’ incomes, making them self-reliant and improving their standard of living. He emphasized the importance of youth participation in entrepreneurship and encouraged them to become job providers rather than job seekers.
The Hon’ble mentioned that the startups are playing an important role in today’s country’s economic scenario, it will not only create employment opportunities, but also lead the society and country towards development with new ideas. He stressed how important it is to continue supporting organic farming and ensuring that farmers receive fair market pricing.
The Hon’ble Governor assured guidance to Shri Century for his work and appreciated his efforts. And also expressed his desire to visit his processing unit in the near future.
आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से सिक्किम के उद्यमी विवेक सेंचुरी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी द्वारा प्रोसेसिंग किए जा रहे स्थानीय जैविक उत्पादों जैसे हल्दी, अदरक और कुटु (बकव्हीट) ,बड़ी इलायची के बारे में जानकारी दी।
श्री सेंचुरी ने बताया कि उनकी कंपनी किसानों से इन उत्पादों को खरीदने के बाद, प्रोसेसिंग करती है और राष्ट्रीय स्तर पर इसकी मार्केटिंग करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इन जैविक उत्पादों के मार्केटिंग की रणनीतियों को भी साझा किया।
माननीय राज्यपाल की कृषि क्षेत्र में गहरी रुचि और किसानों की आय स्रोत बढ़ाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के अंतर्गत उन्होंने आज श्री सेंचुरी से विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान राज्यपाल महोदय ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार पर प्राथमिकता देने पर जोर दिया है। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, और किसानों को उचित बाजार मूल्य दिलाने की दिशा में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
माननीय राज्यपाल की इस गहरी रुचि और प्रयासों का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने श्री सेंचुरी को उनके कार्यों के लिए मार्गदर्शन का आश्वासन दिया है और उनके प्रयासों की सराहना की है । माननीय राज्यपाल ने निकट भविष्य में उनके प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा करने की भी इच्छा जाहिर की है।