Close

    31.10.2024 : On the occasion of ‘National Unity Day,’ Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, extends his warmest greetings to the people of Sikkim. (In English & Hindi)

    Publish Date: October 31, 2024

    SKM/GOV/MSG/2024/28

    In his message, the Hon’ble Governor said, “On the significant occasion of National Unity Day, I convey my heartfelt greetings to the people of Sikkim and my countrymen. I deeply pay tribute to the Iron Man of our diverse nation, Sardar Vallabhbhai Patel, in honouring his legacy. His dedication to preserving India’s unity and integrity has played a crucial role in unifying princely states to form a cohesive nation. Under his leadership, various significant strides were made towards India’s unity and prosperity.

    Our principle of unity in diversity has made us strong and prosperous as a nation. Sikkim is a unique example of this diversity, showcasing various cultures, languages, and traditions. While preserving our state’s rich cultural heritage and unique identity, let us pledge to contribute to the development of our state and country, fostering communal harmony and brotherhood. Together, let us all work towards achieving the vision of Viksit Bharat@ 2047, embracing the principles of unity established by our ancestors, and building a golden, empowered, and prosperous Sikkim.”

    Jai Hind! Jai Sikkim!

    संदेश
    राजभवन: गंगटोक
    दिनांक :30/10/2024

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर सिक्किम के लोगों को शुभकामनाएँ दी हैं |
    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा , “राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर मैं सिक्किम वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। इस अवसर पर मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को शत- शत नमन करते हुए अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ | सरदार पटेल जी सदैव भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में समर्पित रहे। उन्होंने ५६५ रियासतों को एकीकृत करके भारत को अखंड राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में भारत की एकता और समृद्धि के लिए अग्रणी कार्य किए गए हैं।
    हमारे विविधता में एकता के सिद्धांत ने हमें एक राष्ट्र के रूप में मजबूत और समृद्ध बनाया है। सिक्किम, हमारी इस विविधता की एक अद्वितीय मिसाल है, जहाँ विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं का संगम देखने को मिलता है |
    आइये , हमारे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और इसकी अनूठी पहचान को संरक्षित रखते हुए, आज के दिन, हम सभी यह संकल्प लें कि हम एकजुट होकर अपने राज्य और देश के विकास में योगदान देंगे और आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना को बनाए रखेंगे। विकसित भारत @2047 के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे और हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए एकता के सिद्धांतों को अपनाते हुए, सुनौलो ,समर्थ अनि समृद्ध सिक्किम का निर्माण करेंगे |
    जय हिंद!