31.10.2025 : The Rashtriya Ekta Diwas (National Unity Day) which commemorates the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel was observed at Raj Bhavan Gangtok here today.
The Rashtriya Ekta Diwas (National Unity Day) which commemorates the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel was observed at Raj Bhavan Gangtok here today.
The Commissioner cum Secretary to the Governor of Sikkim, Jitendra Singh Raje, Sr. PS to Governor, Ratish Chaturvedi, Joint Secretary Diwas Gautam along with officials and staff of Raj Bhavan participated in the function. They paid floral
tributes to the statue of ‘Iron Man of India’ Sardar Patel on his 150th birth anniversary.
On the occasion, Commissioner cum Secretary, Jitendra Singh Raje urged the officials and staff to work and contribute towards national solidarity, development and progress of the nation.
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजभवन, सिक्किम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती मनाई जा रही है।
कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल के आयुक्त सह सचिव, श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने सरदार पटेल जी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल के निजी सचिव श्री रतीश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव श्री दिवस गौतम सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी से राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार और योगदान आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।