13.09.2024 : Hon’ble Governor Visits Under-Construction Prerna Sthal at Bardang and Attends the Winter Camp at Rangpo and Atal Amrit Udyan. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2024
Hon’ble Governor Visits Under-Construction Prerna Sthal at Bardang and Attends the Winter Camp at Rangpo and Atal Amrit Udyan.
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, visited the upcoming Prerna Sthal at Bardang in Singtam, Pakyong district. This project is an initiation by Raj Bhavan, Sikkim, in honour of the 22 brave soldiers who lost their lives in the Teesta River flood on October 3-4, 2023.
Upon arrival, the Hon’ble Governor was welcomed and briefed by Major General Amit Kapthiyal (SM*) of the 17 Mountain Division, who provided updates on the site’s progress and future plans. Major General Amit Kapthiyal (SM*) also provided an update on the Prerna Sthal, noting that it will feature ‘Sakaly Upvan,’ which will include a Nirvana Point, a medicinal garden, fitness facilities, and other amenities.
Additionally, the Hon’ble Governor visited the Winter Camp at Rangpo, where he was given guards of honour by 13BN ITBP & warm reception by officers from Rangpo Sub Division and other line departments, councilors of Rangpo Nagar Panchayat and local residents. During his visit, he interacted with all present there and addressed their concerns.
Additionally, the Hon’ble Governor toured the Atal Amrit Udyan on National Highway 10, located under the Ben Phengyong GPU, to review the ongoing construction project.
Throughout his tour, the Hon’ble Governor was accompanied by Shri Jigme Dorjee Bhutia, Secretary to the Hon’ble Governor, and other officials.
माननीय राज्यपाल ने सिंगताम स्थित बरदांग में निर्माणाधीन प्रेरणा स्थल का किया दौरा | विंटर कैम्प,रंगपू एवं अटल अमृत उद्यान में भी की शिरकत।
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने पाक्योंग जिला अंतर्गत सिंगताम स्थित बरदांग में निर्माणाधीन प्रेरणा स्थल का दौरा किया । उक्त स्थल, 4 अक्टूबर 2023 के दिन, सिक्किम के तीस्ता नदी में आई बाढ़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 22 जवानों की स्मृति में बनाया जा रहा है ।यह पहल राजभवन की ओर से शहादत देने वाले जवानों के सम्मान में की गई है |
उक्त स्थल पहुँचने पर माननीय राज्यपाल को सेना के अधिकारियों द्वारा 4 अक्टूबर 2023 की घटना की जानकारी प्रदान की गई। इसी कड़ी में, मेजर जनरल 17 माउंटेन डिविजन, अमित कपथियाल(एस एम *) ने निर्माणाधीन प्रेरणा स्थल की अब तक की प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत किया | उक्त स्थल पर ‘साकल्य उपवन’ का भी निर्माण कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत निर्वाण पॉइंट, औषधीय उपवन, फ़िटनेस संबंधी सुविधाएं आदि शामिल हैं |
इसके अलावा, राज्यपाल महोदय ने आज रंगपू स्थित विंटर कैम्प का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों, पार्षदगण और स्थानीय व्यापारी वर्ग से मुलाकात की|इस मुलाक़ात के तहत उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों को राज्यपाल महोदय के समक्ष रखा गया जिन पर चर्चा की गई ।
राज्यपाल महोदय ने आज के अपने दौरे के दौरान बेंग फेंगयोंग जी पी यू के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर स्थित ‘अटल अमृत उद्यान’ का भी दौरा किया एवं वहाँ चल रही निर्माणाधीन परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त की |
आज के दौरे में माननीय राज्यपाल के सचिव श्री जिग्मी दोर्जी भूटिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिती रही |