Close

    18.09.2024 : Message of the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur on the auspicious occasion of Pang Lhabsol. (In English & Hindi)

    Publish Date: September 17, 2024

    In his message, the Hon’ble Governor said “The auspicious Pang Lhabsol is the most revered occasion for offering annual homage and gratitude to our Supreme Guardian Deities led by Khangchendzonga. It is a prayer ritual to celebrate Sikkim.

    On this auspicious occasion, let us all put in our collective efforts to strengthen and foster brotherhood and harmony among all sections of the Sikkimese population.

    I pray our Guardian deities bless us with bountiful harvest, peace and prosperity while we renew our commitment to preserve and protect the sanctity of Sikkim.

    Let us renew our pledge to preserve our distinct Sikkimese identity for the future, and may the Pang Lhabsol prayer ritual bestows its blessings and protection to all of us.”

     

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने पांग ल्हाब्सोल के शुभ अवसर पर सिक्किम वासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं |
    अपने संदेश मे माननीय राज्यपाल ने कहा , “पांग ल्हाब्सोल के शुभ अवसर पर मैं सम्मानित सिक्किम के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ |
    यह पर्व सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और माउंट कंचनजंघा, जो हमारे राज्य के संरक्षक देवता माने जाते हैं, के प्रति हमारी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है। यह पर्व सिक्किम के लोगों के बीच आपसी सौहार्द, शांति और भाईचारे की भावना को बनाए रखने की भी प्रेरणा देता है।
    इस शुभ अवसर पर, हमारे संरक्षक देवता माउंट कंचनजंगा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए , मैं प्रार्थना करता हूँ कि माउंट कंचनजंघा सभी सिक्किम के लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। आइए, हम सब मिलकर अपनी एकता को और मजबूत करें तथा राज्य और देश की प्रगति में योगदान दें।
    पांग ल्हाब्सोल की हार्दिक शुभकामनाएँ !