Close

    28.09.2024 : Governor of Sikkim Attends Bhartiya Kala Mahotsav at Rashtrapati Nilayam, Secunderabad, Telangana. (In English & Hindi)

    Publish Date: September 28, 2024

    SKM/GOV/PR/2024

    Governor of Sikkim Attends Bhartiya Kala Mahotsav at Rashtrapati Nilayam, Secunderabad, Telangana.

    Today, the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur participated in the Bhartiya Kala Mahotsav held at Rashtrapati Nilayam, Secunderabad, Telangana. The event was inaugurated by the Hon’ble President, Smt. Droupadi Murmu.

    In attendance at the inaugural event of the Bhartiya Kala Mahotsav were Governors from all eight Northeastern states along with the Minister of State for DoNER, Shri Sukanta Majumdar.

    Aimed at promoting and celebrating the rich and vibrant cultural diversity of India and North Eastern States in particular, the eight-day-long festival is being organized by Rashtrapati Nilayam in collaboration with the Ministry of Development of the North-East Region and the Ministry of Culture. It also highlights the traditional and contemporary handicrafts and art forms from the North-East, offering a national platform for cultural exchange between Southern and North-Eastern India.

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल सिकंदराबाद , तेलंगाना स्थित राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव 2024 में हुए सम्मिलित।

    भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज सिकंदराबाद ,तेलंगाना स्थित राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया गया।

    जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही
    उन्होंने माननीया राष्ट्रपति महोदया से की मुलाकात की। इसी दौरान माननीया राष्ट्रपति महोदया सिक्किम से गई प्रतिनिधि टोली से भी मिली । इस दौरान सिक्किम की लेप्चा जनजाति समुदाय का पारंपरिक आवासीय संरचना का निर्माण किया था और उसके सामने माननीया राष्ट्रपति महोदया ने माननीय राज्यपाल एवं टोली संग तस्वीर खिंचवाई। लेप्चा घर, लेप्चा समुदाय की संस्कृति और प्रकृति के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।

    29 सितंबर से 6 सितंबर 2024 तक आठ दिन तक चलने वाले कला महोत्सव में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा की कला, संस्कृति, शिल्प और पाक-कला की विविधता का प्रदर्शन किया गया है।
    इस महोत्सव में इन राज्यों के 300 से अधिक कलाकार और कारीगर राष्ट्रपति निलयम के मुख्य लॉन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जो राष्ट्रपति का शीतकालीन आवास है।

    यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है जो भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने और पूर्वोत्तर की जीवंत संस्कृति एवं परंपराओं को भी बढ़ावा दे रहा है ।