Close

    02.10.2024 : Message of the Hon’ble Governor Shri Om Prakash Mathur on the occasion of the birth anniversary of Lal Bahadur Shashtri. (In English and Hindi)

    Publish Date: October 2, 2024

    SKM/GOV/MSG/2024

    In his message Hon’ble Governor said;

    “On this auspicious day, we commemorate the birth anniversary of Lal Bahadur Shastri, the second Prime Minister of Independent India. His leadership during those challenging times and his commitment to the nation have left an indelible mark on our history.

    Shastri ji’s powerful slogan, “Jai Jawan, Jai Kisan,” resonates deeply in our hearts, celebrating the vital roles of our soldiers and farmers in building a strong and prosperous India. As we honour his legacy, let us reaffirm our dedication to the ideals he championed: unity, resilience, and progress.

    May we draw inspiration from his vision and continue to work towards a brighter future for all citizens.”

     

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राज्य एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
    गांधी जी के आदर्श और सिद्धांत हर युग में समतामूलक समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उनका सत्य और अहिंसा का मार्ग हमें एकता और शांति की ओर अग्रेषित करता है।
    इसी प्रकार ,पूर्व प्रधानमंत्री श्री बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति का प्रतीक है। उनका ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी हमारे देश के किसानों और जवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
    “हमारा राज्य सिक्किम, जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता, सांस्कृतिक विविधता और स्वच्छता के लिए जाना जाता है, गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों के अनुरूप है। अपने राज्य और राष्ट्र को और अधिक समृद्धि की ओर ले जाने हेतु आइए, हम सभी मिलकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध राज्य और राष्ट्र का निर्माण करें।”
    जय हिंद!