Close

    31.10.2024 : Greetings of Hon’ble Governor of Sikkim on the occasion of Diwali festival. (In English & Hindi)

    Publish Date: October 31, 2024

    SKM/GOV/MSG/2024/30

    On the auspicious occasion of Diwali, the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, extends his warm greetings and best wishes to the people of Sikkim.

    Conveying his Diwali greetings, the Hon’ble Governor remarked, “I extend my heartiest Diwali wishes to the people of Sikkim and beyond. May this festival of lights fill our lives with joy, compassion, and a renewed sense of unity that strengthens our social harmony. Diwali symbolizes an annual moment of joy, celebrated with friends, family, and well-wishers, fostering goodwill, empathy, and mutual respect. The lighting of diyas holds profound meaning in our Indian culture, symbolizing the act of dispelling darkness from our lives.

    दीपावली के पावन पर्व पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर का संदेश ।

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं हैं |अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, ” दीपावली के पावन अवसर पर मैं अपने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ | दीपोत्सव का यह पर्व हमें स्मरण कराता है कि अंधकार पर प्रकाश की और बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा सुनिश्चित है।
    हमारा राज्य सिक्किम विविध समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का घर है | इस दीपावली, जब हम अपने घरों को दीपों से सजाएँ, पारंपरिक गीत देवसी और भैलो की सुंदर धुनों के साथ इस पर्व को मनाएं यह स्मरण करें कि त्योहार मनाने के साथ- साथ हम एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को भी और अधिक मजबूत कर रहे हैं |
    आइए, इस अवसर पर हम सभी मिलकर एकजुटता और सद्भाव की भावना को और अधिक प्रबल करें। मैं प्रार्थना करता हूँ कि माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे और आपके जीवन में खुशियों का संचार हो। इस शुभ अवसर पर, मैं यह भी कामना करता हूँ कि हमारा राज्य सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और हमारे सभी नागरिकों का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो।
    प्रकाश पर्व मंगलमय हो !