27.11.2024 : Director General, National Cadet Corps (NCC), Lieutenant General Gurbirpal Singh, AVSM, VSM called on Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan on Wednesday. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2024/63
Director General, National Cadet Corps (NCC), Lieutenant General Gurbirpal Singh, AVSM, VSM called on Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur at Raj Bhavan on Wednesday.
During the meeting, Director General, Lt. Gen. Gurbirpal Singh apprised the Hon’ble Governor about the status of NCC in the nation and the state of Sikkim.
In response the Hon’ble Governor said, “Sikkim being a border state, expansion of NCC is necessary. We need take a new approach to motivate the youth of Sikkim to join in NCC. It is a great platform for the holistic development of young people and that its growth will help them become more disciplined and capable leaders while also enhancing their contribution to the development of the country. NCC will be very good for the personal and social development of Sikkim’s youth.
Additional, the Hon’ble Governor appealed
Sikkim’s youth to join in NCC as much as they could, stating that it would greatly benefit in their social and personal growth and development of the State.
Lt. General brought up a number of concerns about the state’s NCC and sought the Hon’ble Governor’s assistance to strengthen the NCC in Himalayan state. He mentioned that the primary concern is the establishment of a seperate Group Headquarter within the state. Sikkim and West Bengal currently share a Group Headquarter. Further, he stressed for incentives for employment and career advancement in Sikkim, as similar to what other states offer for passing the NCC exam.
In addition, he discussed the establishment of an NCC Academy in Sikkim, which Namchi has been selected as the ideal location for, with the goal of training approximately 500 cadets from all across the country. He also informed the Hon’ble Governor that the cadets receive the yearly Governor’s Medal in this regard. The Hon’ble Governor assured all possible support to promote the NCC in Sikkim.
The Director General expressed that the NCC’s commitment to enhancing infrastructure and providing facilities in Sikkim to empower the youth of Sikkim and promoting their role in nation building.
आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, (एवीएसएम, वीएसएम), ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान, महानिदेशक, एनसीसी ने राष्ट्र और सिक्किम राज्य में एनसीसी के स्थिति पर विस्तार से चर्चा की|
इस दौरान, माननीय राज्यपाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिक्किम एक सीमावर्ती राज्य होने के नाते, एनसीसी का विस्तार अनिवार्य है। उन्होंने राज्य में एनसीसी की वर्तमान स्थिति , स्टाईपेंड के बारे में जानकारी प्राप्त की|साथ ही उन्होने युवाओं में एनसीसी के प्रति रुचि को और अधिक बढ़ाने पर भी चर्चा की तथा युवाओं को एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि एनसीसी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्कृष्ट मंच है और इसका विस्तार न केवल उन्हें अनुशासन और नेतृत्व कौशल प्रदान करेगा बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उनकी भूमिका को सशक्त बनाएगा। उन्होंने सिक्किम के युवाओं से एनसीसी में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की और कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
इस बैठक के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल ने राज्य में एनसीसी को लेकर कई मुद्दे रखे और माननीय राज्यपाल से सहयोग मांगा है जिनमे से प्रमुख रूप से राज्य में एक ग्रुप हेड क्वार्टर की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है | अभी साझा रूप से पश्चिम बंगाल और सिक्किम का एक ग्रुप हेड क्वार्टर है | उन्होंने इस बात की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया कि जिस प्रकार अन्य राज्यों में एनसीसी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर नौकरी और कैरीयर प्रगति के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है, राज्य में इसकी सक्त जरूरत है |
इसके अलावा, सिक्किम में देश भर के लगभग 500 कैडेट को प्रशिक्षण देने हेतु एनसीसी अकादेमी बनने की बात रखी जिसके लिए नामची को उपयुक्त स्थान के लिए चुना गया है | इसी कड़ी में , कैडेट को वार्षिक गवर्नर मेडल प्रदान करने का भी अनुरोध किया | अपनी प्रतिक्रिया मे माननीय राज्यपाल ने सिक्किम मे एनसीसी को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है |
एनसीसी महानिदेशक ने राज्यपाल महोदय को आश्वस्त किया कि एनसीसी सिक्किम के युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।