Close

    04.12.2024 : The Chief Information Commissioner of India, Shri Heeralal Samariya made a courtesy call on the Hon’ble Governor of Sikkim at the Raj Bhavan today. (In English & Hindi)

    Publish Date: December 4, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/69

    The Chief Information Commissioner of India, Shri Heeralal Samariya made a courtesy call on the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur at the Raj Bhavan today.
    During the meeting Chief Information Commissioner of India informed that as per the directives of Supreme Court of India, all State Information Commissions (SICs) conducting hybrid mode of hearing to all appellants for hearing complaints and appeals and to make electronic filing efficient and accessible for all litigants.
    Hon’ble Governor emphasized the importance of transparency and accountability, highlighting the effective use of the Right to Information (RTI) Act by the public. Additionally, he urged the concerned officials to continue working diligently to ensure that citizens receive accurate and reliable information, thereby strengthening the system further.

    The Hon’ble Governor appreciated the State Information Commissioners’ efforts and encouraged them to continue working with the same commitment in the future.

    The CIC of India, Shri Heeralal stated that RTI applications are usually disposed within the stipulated time.

    The Chief Information Commissioner of India, Shri Heeralal was accompanied by Tripurari Sharan, Chief Information Commissioner (CIC) of Bihar; R Mahaboob Basha, CIC of Andhra Pradesh, Koijan Radhashyam Singh, CIC of Manipur, Susanta Kumar Mohanty, CIC of Odisha, Dr Pradeep Vyas, CIC of Maharashtra, Vivek Sharma, CIC of Uttarakhand, Y P Gurung, CIC of Sikkim, Kuber Bhandari, State Information Commissioner of Sikkim and Roshni Rai, Secretary of Sikkim Information Commissioner.

    Notably, the Chief Information Commissioner of India and other State Information Commissioners are in state capital Gangtok for 31st Board of Governors Meeting of the National Federation of Information Commissions in India.

    आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से भारत के मुख्य सूचना आयुक्त, केंद्रीय सूचना आयोग, श्री हीरालाल समारिया एवं विभिन्न राज्य आयोगों के मुख्य सूचना आयुक्तों (सीआईसी) जिनमें श्री त्रिपुरारी शरण, सीआईसी बिहार; श्री आर महबूब बाशा, सीआईसी आंध्र प्रदेश; श्री कोइजन राधाश्याम सिंह, सीआईसी मणिपुर; श्री सुशांत कुमार मोहंती, सीआईसी ओडिशा; डॉ प्रदीप व्यास, सीआईसी महाराष्ट्र; श्री विवेक शर्मा, सीआईसी उत्तराखंड; श्री वाई पी गुरुंग, सीआईसी सिक्किम; और श्री कुबेर भंडारी, एसआईसी सिक्किम और सिक्किम राज्य सूचना आयोग की सचिव श्रीमती रोशनी राई ने शिष्टाचार भेंट की।

    इस मुलाकात के दौरान मुख्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल समारिया ने माननीय राज्यपाल को बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सूचना के अधिकार (आरटीआई) और सूचना आयुक्तों के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें आरटीआई के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला गया।

    अपनी प्रतिक्रिया में माननीय राज्यपाल ने आरटीआई के दुरुपयोग से निपटने के दिशा में उठाए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने जोर देकर कहा कि आरटीआई के माध्यम से जो लाभ लोगों को प्राप्त हो रहे हैं, उनकी जानकारी आमजन तक पहुंचाई जानी चाहिए ताकि इस प्रक्रिया पर लोगों का विश्वास मजबूत हो सके।

    बैठक के दौरान, राजभवन की ओर से हाई टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सूचना आयुक्तों के कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

    ध्यान देने योग्य है कि ‘सिक्किम सूचना आयोग’ के तत्वावधान में गंगटोक में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2024 तक एनएफआईसीआई की 31वीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का उद्देश्य सूचना के अधिकार को सुदृढ़ बनाने और सूचना आयोगों के कार्यों की समीक्षा करना है।