Close

    22.01.2025 : एनआईसी के राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी (सिक्किम) ने अपनी टीम के साथ सिक्किम के माननीय राज्यपाल से मुलाकात की।

    Publish Date: January 22, 2025

    आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, सिक्किम राज्य इकाई,  गंगटोक के अधिकारियों ने डॉ. एलपी शर्मा, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी (सिक्किम), के साथ में  शिष्टाचार भेंट की।
    इस दौरान श्री शर्मा ने माननीय राज्यपाल को सिक्किम राज्य में चल रही डिजिटल इंडिया पहलों जैसे ई-डिस्ट्रिक्ट, ई-जेल, ई-ऑफिस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ई-परिवहन, ई-टेंडरिंग, क्लाउड आदि के बारे में जानकारी दी।
    इसके अतिरिक्त, उन्होंने माननीय राज्यपाल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, सिक्किम राज्य इकाई की परियोजना प्रोफाइल की एक प्रति भी प्रस्तुत की। साथ ही संबंधित कई मुद्दों और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया, जिसके लिए माननीय राज्यपाल ने उन चुनौतियों को दूर करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
    इस दौरान श्री टेम्पिस जी नामग्याल, वरिष्ठ निदेशक (आईटी) और अतिरिक्त एसआईओ (राज्य), श्री डीके बसनेत, वरिष्ठ निदेशक (आईटी) और अतिरिक्त एसआईओ (जिला), श्री रंजीत चामलिंग, वरिष्ठ निदेशक (आईटी) और एचओडी कोर सर्विसेज और श्रीमती विनीता लखोटिया, निदेशक (आईटी) की उपस्थिति रही |