Close

    07.02.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल आज श्री सरस्वती डोलमा मंदिर, पाँच माइल, तादोंग में देवी भागवत पुराण महाज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित |

    Publish Date: February 7, 2025

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल आज श्री सरस्वती डोलमा मंदिर, पाँच माइल, तादोंग में देवी भागवत पुराण महाज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर पाँच माइल, तादोंग स्थित श्री श्री सरस्वती डोलमा मंदिर में आयोजित श्री मद् देवी भागवत पुराण महाज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।
    माननीय राज्यपाल के आगमन पर आयोजन समिति एवं भक्त जनों द्वारा धार्मिक व सनातन तरीके से स्वागत किया गया ।
    राज्यपाल महोदय ने परिसर स्थित सरस्वती मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की ।
    इसी के साथ माननीय राज्यपाल ने श्री मद् देवी भागवत पुराण का परिक्रमा कर पूर्णाहुति दी और भक्तजनों के साथ आरती में भाग लिया ।

    इस विशेष अवसर पर भक्तजनों की भारी मात्रा में उपस्थिति रही।