16.02.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim inaugurated the new building of “Acharya Mahapragya Eye Hospital” at Dungarpur district. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2025
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, during his Rajasthan tour, inaugurated the new building of “Acharya Mahapragya Eye Hospital” in the tribal rural area of Vagdari, Dungarpur district.
On this occasion, the Hon’ble Governor expressed his appreciation for the chief operator of the institution, Padmashri Shri Mulchand Ji Lodha, and praised his contributions to society. He highlighted that Shri Lodha Ji has done a remarkable job by constructing a major eye hospital and hostel in a remote tribal area. He also expressed his deep happiness that Shri Lodha has been dedicated to this noble work for the past 25 years.
During the event, the Hon’ble Governor formally commenced the program by offering floral tributes at the statue of Swami Vivekananda located within the premises.
To mark the occasion, the Hon’ble Governor also contributed a financial donation of 11 lakh rupees in the form of a cheque to the eye hospital, ensuring enhanced services and facilities. He assured that his support and cooperation for social development projects in Rajasthan will always continue.
Furthermore, the Hon’ble Governor expressed his happiness that this eye hospital will provide essential eye care services to thousands of people in the region, bringing a positive change to their lives.
Additionally, he discussed several significant initiatives from Sikkim, such as organic farming, women empowerment, and the positive steps taken by the Government of Sikkim for environmental conservation. He mentioned that Sikkim is emerging as a leading state in several areas across the country and is making a significant contribution to the nation’s development. He also urged the people of Rajasthan to adopt the beneficial initiatives implemented in Sikkim by the Government of Sikkim.
The special event was graced by the presence of respective MPs and various dignitaries.
सिक्किम के माननीय राज्यपाल के राजस्थान दौरे के दौरान जिला डूंगरपुर में ‘आचार्य महाप्रज्ञ नेत्रालय’ के नए भवन का उद्घाटन , किया अर्थिक सहयोग। सिक्किम की कई महत्वपूर्ण पहल की चर्चा भी शामिल
सिक्किम के माननीय राज्यपाल, श्री ओम प्रकाश माथुर ने अपने राजस्थान दौरे के अंतर्गत आदिवासी ग्रामीण इलाके वागदरी, जिला डूंगरपुर में “आचार्य महाप्रज्ञ नेत्रालय” के नए भवन का लोकार्पण किया।
राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर संस्था के मुख्य संचालक, पद्मश्री श्री मूलचंद जी लोढ़ा का आभार व्यक्त करते हुए समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री लोढ़ा जी ने दुर्गम आदिवासी इलाके में भव्य नेत्रालय और छात्रावास का निर्माण करके अद्भुत कार्य किया है। उन्होंने इस बात पर भी गहरी प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले २५ वर्षों से श्री लोढ़ा इस पुण्य कार्य में लगे हुए हैं।
इस दौरान राज्यपाल महोदय ने परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर नेत्रालय को 11 लाख का चेक प्रदान कर आर्थिक योगदान भी दिया, जिससे चिकित्सालय की बेहतर सेवाओं और सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सामाजिक विकास संबंधी परियोजनाओं के प्रति हमारा समर्थन और सहयोग हमेशा बना रहेगा।
राज्यपाल महोदय ने इस बात पर भी गहरी प्रसन्नता व्यक्त की कि यह नेत्रालय क्षेत्र के हजारों लोगों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
इसके साथ ही, राज्यपाल महोदय ने सिक्किम की कई महत्वपूर्ण पहल जैसे जैविक खेती ,महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण के प्रति सरकार द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदम के बारे में भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि सिक्किम देश में कई क्षेत्रों में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है और देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर रहा है।उन्होंने राजस्थान के लोगों को भी सिक्किम की लाभकारी पहलों को अपनाने का आग्रह किया।
इस विशेष आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद श्री कनक मल कटारा, सांसद श्री चुन्नी लाल जी गरासिया, सांसद श्री मन्ना लाल बीजी रावत, श्री धर्मनारायण जी जोशी, स्वामी राजेश्र्वानंद जी और डॉ. दलजीत यादव उपस्थित रहे।