Close

    27.02.2025 : माननीय राज्यपाल का दो दिवसीय गेजिंग जिला दौरा; समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक केंद्रीय एवं प्रदेश की योजनाओं पर पहुंचाने का विशेष जोर दिया

    Publish Date: February 27, 2025

    माननीय राज्यपाल का दो दिवसीय गेजिंग जिला दौरा; समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक केंद्रीय एवं प्रदेश की योजनाओं पर पहुंचाने का विशेष जोर दिया

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर आज से दो दिवसीय गेजिंग जिले के दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन, जिला पंचायत भवन, गेजिंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गेजिंग जिले के सभी प्रमुख विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रस्तुति पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

    इस दौरान माननीय राज्यपाल ने सभी स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत की और सिक्किम में चल रही विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस बातचीत के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, पशुपालन, वन और पर्यटन विभागों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। राज्यपाल महोदय ने इन क्षेत्रों के महत्व को रेखांकित किया और अधिकारियों को अपने समर्पित प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

    “केंद्रीय एवं प्रदेश की योजनाओं को जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक पहुंच बनाए जिससे हमारे लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके,” माननीय राज्यपाल ने कहा।

    इस बैठक में विशेष रूप से माननीय राज्यपाल ने राज्य में बढ़ती आत्महत्या पर चिंता जताते हुए सभी विभागों के अधिकारियों से सामूहिक रूप से इसे जल्द से जल्द रोकने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, जन औषधि केंद्र, स्कूल में ड्रॉप आउट की संख्या, दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिक्षा के प्रावधान, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं मॉनसून से पूर्व सड़क के रखरखाव की रणनीति, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल, वन विभाग से मेरो रुख मेरो संतति के तहत वृक्षारोपण से संबंधित जानकारी ली। इसी कड़ी में, पर्यटन विभाग से अमृत धरोहर के अंतर्गत धरोहरों के संरक्षण में किए जा रहे कार्यों का भी संज्ञान लिया।

    कार्यक्रम में जिलाधिकारी, गेजिंग, तेंजिंग डेनजोंपा, जिला पंचायत अध्यक्ष, डी एस लिंबू, पुलिस अधीक्षक, छीरिंग शेरपा, स्थानीय अधिकारियों और कर्माचारियों की उपस्थिति रही।