Close

    07.03.2025 : आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित गौशाला में जाकर गौ पूजा की

    Publish Date: March 7, 2025

    आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित गौशाला में जाकर गौ पूजा की,
    इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने गौशाला में आईं गौ माता का विधिवत पूजा कर राजभवन परिवार में स्वागत किया ।
    माननीय राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है और हम सबका कर्तव्य है कि हम उनकी देखभाल करें और उनका संरक्षण करें।
    उन्होंने गायों को फल और चारा खिलाया और विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने गौशाला में गो-सेवा के लिए चिकित्सीय सेवाएं,स्वच्छता ,पोषणयुक्त आहार और आवास की भी जानकारी प्राप्त करते हुए इस पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।