Close

    14.04.2025 : सिक्किम विधान सभा परिसर में आज 134वीं अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

    Publish Date: April 14, 2025

    सिक्किम विधान सभा परिसर में आज 134वीं अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

    इस दौरान, माननीय राज्यपाल ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
    कार्यक्रम में सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्रीगण, विधायकगण, सलाहकार, मेयर, डिप्टी मेयर और अन्य सम्माननीय सरकारी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

    अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती की सभी सिक्किमवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का अवसर हमें उन महान व्यक्तित्व को याद करने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंने सामाजिक न्याय, समता, समानता और समावेशी विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

    माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम ने सामाजिक समरसता के निर्माण में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारे राज्य का “सुनौलो, समृद्ध और समर्थ सिक्किम” का विज़न भारत के समावेशी विकास में योगदान दे रहा है और विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति प्रति संकल्पित है।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाते हुए सिक्किम एक ऐसा राज्य बने, जो सामाजिक और आर्थिक मोर्चों पर पूरे देश को नेतृत्व प्रदान कर सके।

    उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि बाबा साहेब के जीवन और विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लें और समाज में समानता और सशक्तिकरण को आगे बढ़ाएं।

    इसके अलावा आज कार्यक्रम में”भीम चेतना” स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
    समारोह के दौरान, अनुसूचित जाति समुदाय के 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र भेंट करके उन्हें प्रेरित किया गया।