Close

    15.04.2025 : आज गंगटोक में आयोजित ‘गंगटोक गॉट टैलेंट’ कार्यक्रम में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

    Publish Date: April 15, 2025

    आज गंगटोक में आयोजित ‘गंगटोक गॉट टैलेंट’ कार्यक्रम में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस दौरान सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग भी उपस्थित रहे ।
    इस कार्यक्रम का आयोजन गंगटोक जिला प्रशासन द्वारा ‘स्टार ऑफ होप’ के सहयोग से किया गया, जो युवाओं को अपनी कला और हुनर को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है।
    कार्यक्रम का आयोजन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ जैसे महत्वपूर्ण अभियानों के अंतर्गत किया गया, जो समाज में जागरूकता फैलाने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।

    अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल ने कहा, “सिक्किम, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए जाना जाता है, इस प्रकार के मंच न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करते हैं।साथ ही उन्होंने नुक्कड नाटक की प्रसंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को सिक्किम के हर गली-मुहल्ले में आयोजित किया जाना चाहिए ताकि सिक्किम नशा मुक्ति की दिशा में अग्रसर हो सके।
    माननीय राज्यपाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “हमारे बच्चों को खेलकूद और कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना अत्यावश्यक है। इससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के साथ जीवन को सार्थक दिशा मिलेगी।

    कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने अलग अलग कला के क्षेत्र में अपनी मनमोहन प्रस्तुतियां दी।
    माननीय राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की है और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा और रोल मॉडल बताया है साथ ही जिलापाल,गंगटोक, श्री तुषार निखारे और जिला प्रशासन की टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी है।
    इस दौरान गंगटोक के माननीय क्षेत्र विधायक, श्री डिले नामग्याल बरफुंपा, विधायकगण , मेयर पार्षद उच्च अधिकारियों एवं जन समुदाय की उपस्थिति रही।