Close

    26.04.2025 : The Union Minister of Power and Housing & Urban Affairs, Shri Manohar Lal, called on the Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan, Gangtok today. (In English & Hindi)

    Publish Date: April 26, 2025

    SKM/GOV/PR/2025

    The Union Minister of Power and Housing & Urban Affairs, Government of India, Shri Manohar Lal, called on the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, at Raj Bhavan, Gangtok today.

    During the meeting, discussions were held on key developmental initiatives in the sectors of power, urban infrastructure, and housing in Sikkim. The Hon’ble Governor appreciated the efforts of the Union Government in strengthening infrastructure in Sikkim and highlighted the unique needs and challenges of the Himalayan state.

    The Union Minister assured continued support from the Central Government for the holistic development of Sikkim.

    आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से माननीय केंद्रीय मंत्री, विद्युत, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, श्री मनोहर लाल खट्टर ने राजभवन में भेंट की। माननीय मंत्री सिक्किम के आधिकारिक दौरे पर हैं।
    इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री का राजभवन में आत्मीय स्वागत किया।

    बैठक के दौरान विशेष रूप से 2023 में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जलविद्युत परियोजनाओं को हुई क्षति पर चर्चा की गई। इस बाढ़ ने जलविद्युत परियोजनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया, जिससे राज्य की ऊर्जा आपूर्ति बाधित हुई और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा।
    माननीय राज्यपाल ने सिक्किम की जलविद्युत क्षमता को आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास का आधार बताया। इस पर माननीय मंत्री ने जलविद्युत परियोजनाओं को हुए नुकसान और उनके पुनरुद्धार के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

    इसके अतिरिक्त, शहरी विकास से संबंधित परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से इन परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। इस दौरान माननीय राज्यपाल के सचिव श्री जितेंद्र सिंह राजे की उपस्थिति रही।

    माननीय मंत्री का दौरा 27 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा, जिसके दौरान वे अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।