Close

    04.05.2025 : आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल, श्री ओम प्रकाश माथुर से केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, माननीय श्री रामदास अठावले जी ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

    Publish Date: May 4, 2025

    आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल, श्री ओम प्रकाश माथुर से केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, माननीय श्री रामदास अठावले जी ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

    इस अवसर पर सिक्किम के सामाजिक विकास, विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक न्याय के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ।

    राज्यपाल महोदय ने विशेष रूप से सिक्किम में महिलाओं की सशक्त भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यहाँ की महिलाएँ न केवल सामाजिक संरचना में अग्रणी हैं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में भी प्रभावी नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सिक्किम की महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सामाजिक भागीदारी पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
    बातचीत के दौरान माननीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेष रूप से वंचित समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।