Close

    28.06.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने असार १५ के पावन अवसर पर समस्त नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

    Publish Date: June 29, 2025

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने असार १५ के पावन अवसर पर समस्त नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “आज का दिन हमारे कृषक बंधुओं की अथक मेहनत, समर्पण और धरती से उनके गहरे जुड़ाव को सम्मानित करने का अवसर है।
    यह अवसर खेतों में रोपाई कर अन्न उत्पादन के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता को भी दर्शाता है। इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

    आज जब हम आधुनिकता की ओर अग्रसर हैं, तब भी सिक्किम ने अपनी परंपराओं को सहेजते हुए पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाए रखा है।

    असार १५ के दिन कृषक बंधु धान की बोवाई में व्यस्त रहते हैं—वे अथक परिश्रम करते हैं और हर्षोल्लास के साथ गीत-संगीत, नाच -गान के साथ खेतों में जुटे रहते हैं। इस दिन दही-चिउड़ा खाने की परंपरा भी निभाई जाती है, जिसे कृषक बंधु उल्लासपूर्वक अपनाते हैं।

    इस अवसर पर मैं समस्त कृषक समुदाय को नमन करता हूँ और कामना करता हूँ कि सिक्किम की हरियाली, जैविक समृद्धि और सांस्कृतिक गरिमा यूँ ही बनी रहे।

    आप सभी को सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ।”