Close

    01.07.2025 : स्नोलायन टी20 लीग के फाइनल में सिक्किम क्रिकेट ग्राउंड, माइनिंग, रंगपो में माननीय राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति

    Publish Date: July 1, 2025

    स्नोलायन टी20 लीग के फाइनल में सिक्किम क्रिकेट ग्राउंड, माइनिंग, रंगपो में माननीय राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति

    सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्नोलायन टी20 लीग के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में आज माननीय राज्यपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह आयोजन सिक्किम क्रिकेट ग्राउंड, माइनिंग, रंगपो में संपन्न हुआ, जिसमें राज्यभर से आए क्रिकेट प्रेमियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

    कार्यक्रम का आरंभ पारंपरिक स्वागत से हुआ। इसके पश्चात राज्यपाल महोदय को सिक्किम पुलिस द्वारा सलामी दी गई।
    आज का फाइनल मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन ताथांगचेन बनाम IRISIS, जोरथांग के मध्य खेला गया, जिसमें जोश वर्धन के लिए माननीय राज्यपाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

    अपने संबोधन में राज्यपाल महोदय ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का प्रतीक है। सिक्किम के युवाओं में खेल के प्रति जो ऊर्जा और प्रतिबद्धता मैंने देखी, वह राज्य के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है।
    उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने का सुझाव भी दिया।

    इस दौरान सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री टीका सुब्बा, अन्य सदस्य, सरकारी अधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम के उपरांत, माननीय राज्यपाल ने बरदांग स्थित ‘प्रेरणा स्थल’ का दौरा किया। उन्होंने ‘वार मेमोरियल’ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
    इस अवसर पर उन्होंने प्रेरणा स्थल के विस्तार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से वर्तमान निर्माण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदय ने कार्य की समयबद्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।