05.08.2025 : सिक्किम के राज्यपाल ने भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत राखियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और आपसो स्नेह का संदेश दिया ।
सिक्किम के राज्यपाल ने भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत राखियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और आपसो स्नेह का संदेश दिया ।
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने सशस्त्र सीमा बल के सिलीगुड़ी स्थित बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, रानीडांगा में ‘‘भारत रक्षा पर्व’’ के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। दैनिक जागरण, उत्तर बंगाल एवं सिक्किम संस्करण द्वारा आयोजित यह आयोजन पिछले दो दशकों से सीमांत क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को सम्मानित करने की एक अनुकरणीय पहल है।
इस अवसर पर एसएसबी की महिला कर्मियों एवं विभिन्न विद्यालयों- गोयनका स्कूल सिलिगुड़ी और टेक्नो इंडिया ग्रुप वर्ल्ड स्कूल—के विद्यार्थियों ने माननीय राज्यपाल को राखियां बाँधकर उनका सम्मान किया। साथ ही, उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियों के पैकेट एवं रक्षाबंधन की भावना से परिपूर्ण स्वयं निर्मित ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किए।
माननीय राज्यपाल ने रक्षा पर्व के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों के प्रति नागरिकों का यह भावनात्मक जुड़ाव न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सम्मान दर्शाता है, अपितु हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को भी सशक्त करता है।”
उन्होंने विद्यार्थियों एवं महिला कर्मियों को उपहार स्वरूप मिठाइयों के पैकेट प्रदान कर उनके प्रयास की सराहना की।
इस अवसर एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आईजी श्री वंदन सक्सेना,श्री जय हलदार,जनरल मैनेजर, जागरण प्रकाशन लिमिटेड सहित अनेक अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित रहे। समारोह में देशभक्ति, सांस्कृतिक गौरव और नागरिक-सैनिक संबंधों की एक मिसाल देखने को मिली।