Close

    24.08.2025 : जनकल्याण की कामना के साथ सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने राजस्थान के कुंड धाम परशुराम महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

    Publish Date: August 24, 2025

    जनकल्याण की कामना के साथ सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने राजस्थान के कुंड धाम परशुराम महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर इन दिनों राजस्थान प्रवास पर हैं। इसी क्रम में आज पाली ज़िले स्थित प्राचीन कुंड धाम परशुराम महादेव मंदिर का दौरा किया। अरावली पर्वतमाला की गोद में स्थित इस स्थल पर माननीय राज्यपाल ने विधिवत जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक कर समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना की।

    इस दौरान राज्यपाल महोदय ने गुफा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर परशुराम जी की तपस्थली को नमन किया और श्रद्धालुओं के साथ आरती में भाग लिया।
    माननीय राज्यपाल ने इस पवित्र स्थल को न केवल आस्था का केंद्र, बल्कि आत्मचिंतन, सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताया।

    इस अवसर पर राजस्थान सरकार के माननीय मंत्री श्री जोरा राम जी कुमावत एवं श्री ओटाराम देवासी, पूर्व सांसद श्री पुष्प जैन, श्री विजय कुमार शर्मा, श्री राम किशोर गोयल, श्री चिरंजी लाल डावे, श्री नरेश ओझा सहित स्थानीय प्रशासन, पुजारीगण, श्रद्धालुजन एवं हजारों की संख्या में लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

    पूजन एवं आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की गई।