Close

    05.09.2025 : Message of the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur on the joyous occasion of Teachers’ Day.

    Publish Date: September 5, 2025

    SKM/GOV/MSG/2025
    Message of the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur on the joyous occasion of Teachers’ Day.

    On the joyous occasion of Teachers’ Day, celebrated as the birth anniversary of the revered educator, philosopher, and scholar, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, I extend my warm greetings to all, especially to the teaching fraternity.

    It also reminds us of our common goal of Viksit Bharat @ 2047. The students of today are the torchbearers of this vision, guided with dedication and care by teachers, who are truly the guardian angels in shaping the destiny of our nation.

    On this day of great significance, I urge my fellow citizens especially teachers to follow the footsteps and philosophy of Dr. Radhakrishnan and to contribute wholeheartedly towards the progress and development of our nation.

    On this day, let us acknowledge and celebrate the invaluable contributions of teachers across generations.

    Happy Teachers’ Day!

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर समस्त शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।

    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “मैं सिक्किम राज्य के समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन प्रेषित करता हूँ।
    यह दिन भारत के महान शिक्षाविद्, दार्शनिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिनके विचारों और जीवन-दृष्टि ने शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, अपितु चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का आधार बनाया।
    आज जब हम विकसित भारत @2047 एवं सुनौलो, समृद्ध अनि समर्थ सिक्किम के साझा लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं, आइए हम उन सभी शिक्षकों को नमन करें, जो इस स्वप्न को आकार दे रहे हैं| आप सभी शिक्षकगण समाज के प्रकाशस्तंभ हैं, जो पीढ़ियों को संस्कार, ज्ञान और विवेक प्रदान करते आ रहे हैं ।
    इस अवसर पर, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि शिक्षा को एक और अधिक सशक्त, समावेशी और नैतिक माध्यम के रूप में अपनाते हुए ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें, जो न केवल सशक्त और समावेशी हो, बल्कि आधुनिकता और संस्कृति का भी अद्भुत संगम हो।
    शिक्षक दिवस की पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ।